कोण्डागांव

चैतू ने धान की उन्नत खेती सहित मक्का व साग-सब्जी की पैदावार से आय संवृद्धि को दिया बढ़ावा
28-Mar-2023 8:52 PM
चैतू ने धान की उन्नत खेती सहित मक्का व साग-सब्जी की पैदावार से आय संवृद्धि को दिया बढ़ावा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 28 मार्च।
जिले के कोण्डागांव ब्लॉक अंतर्गत चिपावंड निवासी किसान चैतू नेताम ने अपने पैतृक खेती-किसानी को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ उन्नत तकनीक अपनाकर आय संवृद्धि को बढ़ावा दिया है। 

किसान चैतू नेताम के मंझले बेटे जगन्नाथ नेताम से अभी हाल ही में सहकारी बैंक में मुलाकात होने पर बताया कि परिवार की करीब 6 एकड़ कृषि भूमि में उन्नत तरीके से धान, मक्का सहित साग-सब्जी का उत्पादन करते हैं। वहीं 2 एकड़ रकबा में खरीफ फसल के तहत उड़द एवं कुल्थी दलहन की पैदावार लेते हैं। खरीफ धान में मुख्य रूप से बासमती, हाईब्रीड एवं एचएमटी धान की रोपा पद्धति से पैदावार लेने के फलस्वरूप अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है। वहीं रबी में मक्का के उत्पादन सहित साग-सब्जी की पैदावार से अतिरिक्त आय होती है। इस वर्ष साग-सब्जी का अच्छा उत्पादन कर स्थानीय बाजार में लगभग 70 हजार रूपए का विक्रय किये हैं। 

जगन्नाथ नेताम बताते हैं कि बीते वर्ष रागी बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत रागी का 9 क्विंटल उत्पादन किये, जिसे बीज विकास निगम को विक्रय करने पर करीब 45 हजार रूपए की आय प्राप्त हुई। 

जनहितकारी योजना से लाभान्वित होकर खुशहाली की ओर अग्रसर
जगन्नाथ नेताम ने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होकर दो नलकूप स्थापना कर चुके हैं, जिससे रबी फसल लेने में सहूलियत हो रही है। समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने से धान का वाजिब दाम सुलभ हो रहा है, वहीं राज्य शासन की राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आदान सहायता से खेती-किसानी को बढ़ावा देने किसानों को प्रोत्साहन मिला है।

उन्होंने बताया कि विगत 4 वर्ष से लगातार समर्थन मूल्य पर धान विक्रय कर रहे हैं, गत वर्ष 110 क्विंटल धान तथा इस साल 114 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर विक्रय किये। जिससे उन्हे सीधे बैंक खाते में राशि मिली, इसके साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आदान सहायता राशि की भी पूरी किश्त बैंक खाते मेें मिल चुकी है। परिवार के 6 वयस्क सदस्य पूरी तालमेल के साथ संलग्न रहने के फलस्वरूप खेती-किसानी को लाभकारी बना चुके हैं। यही वजह है कि खेती-किसानी की आय से एक ट्रेक्टर भी खरीद चुके हैं, इसके साथ ही आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग खेती-किसानी के लिए कर रहे हैं।

अब खेती-किसानी को एक नई दिशा दे चुके चैतू नेताम का 8 सदस्यीय परिवार खुशहाली की ओर अग्रसर हो चुका है तथा परिवार के बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दे रहा है। यह बात कहते जगन्नाथ ने किसानों के हितों की दिशा में संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार को साधुवाद दिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news