बस्तर

बकावंड तहसीलदार के वाहन चालक ने की खुदकुशी
29-Mar-2023 2:07 PM
बकावंड तहसीलदार के वाहन चालक ने की खुदकुशी

कई बरस से बीमारी से था परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 मार्च।
बोधघाट थाना क्षेत्र के हाटकचोरा अनुकूलदेव वार्ड में रहने वाले शासकीय सेवक ने बीती रात अपने कमरे में लूंगी को फंदा बनाते हुए आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक बकावंड तहसीलदार के यहां वाहन चालक के रूप में काम कर रहा था।

मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट पुलिस ने बताया कि मंगलराम कश्यप (44 वर्ष) कई वर्षों से बकावंड तहसीलदार जय कुमार नाग के यहां वाहन चालक के रूप में पदस्थ थे। बीमारी के चलते मंगल राम कई वर्षों से अपना उपचार शहर के साथ ही शहर के बाहर भी जाकर अपना उपचार कराने के बाद भी किसी तरह से ठीक नहीं हो रहे थे, जिसके कारण काफी परेशान चल रहे थे।

बीती रात भी इसी परेशानी के चलते अपने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच पत्नी मंगलदई ने उसे लटकते हुए देखा, जिसके बाद अन्य कमरों में सो रहे बच्चों को जगाया, लेकिन तब तक मंगलराम की मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया, जहां शव को पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news