दुर्ग

निगम में समय पर काम नहीं पूरा करने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट
29-Mar-2023 2:33 PM
निगम में समय पर काम नहीं पूरा करने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 29 मार्च।
नगर निगम भिलाई के जोन 4 की आयुक्त पूजा पिल्ले ने समय पर काम पूरा नहीं करने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। जोन आयुक्त ने एजेंसी के प्रोपराइटर को 5 बार नोटिस देकर काम में प्रोग्रेस लाने का निर्देश दिया था, इसके बाद भी ब उसने काम नहीं शुरू किया तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। अब यह एजेंसी अगले दो सालों तक किसी भी निविदा में भाग नहीं ले पाएगी।

जोन आयुक्त पूजा पिल्ले ने बताया कि वार्ड नंबर 33 पीडीएस भवन के पास एक भवन का निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा था। इस कार्य का टेंडर मेसर्स ज्ञानेश्वर वर्मा को दिया गया था। ठेकेदार ने समय पर काम पूरा नहीं किया।
टेंडर शर्तों के मुताबिक उसे उस भवन को 120 दिन यानि चार महीने में पूरा करना था। जोन आयुक्त ने देखा कि 23 नवम्बर 2021 को कार्यादेश देने के बाद भी 23 मार्च 2022 तक भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। उन्होंने एजेंसी को काम पूरा करने के लिए निर्देश दिया। जब एजेंसी ने उसमें रुचि नहीं दिखाई और कार्य अवधि की शर्त पूरे होने के एक साल बाद भी काम पूरा नहीं किया तो निगम के अधिकारियों ने ठेकेदार को अंतिम चेतावनी दी।  इसके बाद जोन आयुक्त ने साइट का दौरा किया और पाया कि वहां की स्थिति जस की तस है और ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया। इसके बाद उन्होंने एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए।

गौरतलब हो कि एजेंसी को कार्य में प्रोग्रेस लाने के लिए निगम द्वारा 5 बार नोटिस जारी किया गया था। इसके साथ ही ठेकेदार को दूरभाष पर संपर्क करके काम शीघ्र पूरा करने को कहा गया। इसके बाद भी ठेकेदार ने काम को लेकर टाल मटोल रवैया अपनाया।
उसने कई बार निर्देश के बाद भी काम को पूरा नहीं किया। ठेकेदार द्वारा काम नहीं पूरा करने को लेकर भिलाई निगम ने एजेंसी के विरुद्ध बड़ा एक्शन लिया। जोन आयुक्त ने संविदा नियम शर्तों के आधार पर ठेकेदार के अनुबंध को निरस्त करते हुए एजेंसी को ब्लैक लिस्ट में दर्ज करने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही एजेंसी की जमा धरोहर राशि को भी राजसात किया गया है। इस कार्रवाई के बाद अब एजेंसी 2 वर्षों तक निगम की निविदा में भाग नहीं ले पाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news