गरियाबंद

कहने से नहीं, करने से होगी किसानों की आय में वृद्धि - अर्चना साहू
29-Mar-2023 2:42 PM
कहने से नहीं, करने से होगी किसानों की आय में वृद्धि - अर्चना साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 मार्च।
राज्य के किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा सत्र में इस वर्ष से किसानों की उपज धान को 14.80 के जगह 20 क्ंिवटल खरीदने का ऐलान किया है। जिसका सभी सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा ध्वनि मत से मुख्यमंत्री के इस घोषणा का स्वागत किया और एक लाइन में सभी ने कहा भूपेश है तो भरोसा है।

जनपद सभापति अर्चना साहू एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दिलीप साहू ने कहा कि यह निर्णय किसानों के लिए वरदान साबित होगा। किसानों की आय में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी। किसान आत्मनिर्भर बनेंगे। देश के प्रधानमंत्री द्वारा 2022 तक किसानों की आय को मैं दुगनी करूंगा ऐसा ऐलान किया गया था जोकि मात्र पेपर तक ही रहा। क्रियान्वन कुछ नहीं हुआ समर्थन मूल्य में मात्र प्रतिवर्ष 50 से 100 के बढ़ोतरी करते हैं।

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार बनी है तब से खेती किसानी में लोगों की रुचि भी बड़ा है। धान  बेचने वालों की संख्या व उत्पादन में भी काफी वृद्धि हुआ है। 20 क्ंिवटल प्रति एकड़ से खरीदने जाने की घोषणा से किसानों के चेहरा खिलने लगें है। किसानों के आत्म बल बढ़े हुए हैं। किसान आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनेंगे। जब से कांग्रेस की सरकार राज्य में आए हैं तब से किसानों के हित में निरंतर काम कर रही हैं।

कह देने से आय दोगुना नहीं होगा करने से होता है। जनपद सभापति श्रीमती अर्चना-डॉ. दिलीप साहू ने अंचल के सभी किसानों के तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस सरकार का धन्यवाद करते हुए आभार जताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news