महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,29 मार्च। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आरएलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल में किया गया। जिसमें मिशन क्लीन सिटी के सफाई मित्र महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
नगर पालिका और आर एल सी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित इस एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग व चिकित्सकों ने किया। इस शिविर में विशेष रूप से शहर में स्वच्छता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाली मिशन क्लीन सिटी के महिला सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर चिकित्सक डॉ. लेख चंद्रसेन, डा. रोहित ठाकुर ने परामर्श दिया। शिविर में बल्ड प्रेशर, शुगर के अलावा ईसीजी, लैब से संबंधित सारे टेस्ट भी हुए। इस अवसर पर पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, पूर्व पार्षद कपिल साहू, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बादल मक्कड़, डा.मंजीत चंद्रसेन,बबलू हरपाल, अरिश अनवर, रमा महानंद सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद थे।