महासमुन्द

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्नेह मिलन समारोह
29-Mar-2023 2:46 PM
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्नेह मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 29 मार्च। बागबाहरा स्थित टाउन हॉल में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्नेह मिलन समारोह छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सीमा दिनकर ने की।

वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर ब्लॉक अध्यक्ष सविता गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष डुमरौटीन बाई, पूर्णा सागर विराजमान रहे।

जैसे ही संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव एवं अन्य अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए टाउन हॉल पहुंचे आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात साक्षी दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने महिला दिवस मनाए जाने के उद्देश्य पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए बताया कि भारत समेत समूचे  विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं के प्रति सम्मान,  और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, और उसी तारतम्य में आज आप लोगों द्वारा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।

मानव जीवन बिना मातृ सत्ता के अधूरा है। मात्र 70 से सामाजिक जीवन में स्त्री वर्ग के उस योगदान से है जो कभी मां कभी बेटी कभी बहन और विभिन्न रिश्ते भली-भांति पूरी निष्ठा के साथ निभाती आ रही है, उन्हीं कि निष्ठा और बलिदान को सम्मान देने के लिए महिला दिवस का आयोजन किया जाना नितांत आवश्यक है। लेकिन या 1 दिन की बात नहीं है कि केवल 1 दिन ही हम महिलाओं को सम्मान दे और उसके बाद भूल जाएं। हमें महिलाओं को हमेशा सम्मान देकर ही हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन के उद्देश्य की पूर्ति कर पाएंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवती ध्रुव, नानतरा देवी, कुमारी वैदेही अनु चंद्राकर भूमिका शर्मा चमेली साहू रक्षा साहू, दीपा बारीक, हेमा श्रीवास, तनुजा साहू, मनोहर ठाकुर, बड़ा खान, हरिशंकर यादव, राधे प्रकाश पाणिग्रही, मंता यादव के साथ-साथ बड़ी संख्या में बागबाहरा क्षेत्र की माताएं बहने व कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रुपेश तिवारी द्वारा किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news