दुर्ग

रेल्वे लोको पायलट को कार से ठोकर मारने वाले बीएसपी के डीजीएम ओमेन टेटे थाने में तलब, हुई पूछताछ
29-Mar-2023 2:50 PM
रेल्वे लोको पायलट को कार से ठोकर मारने वाले बीएसपी के डीजीएम ओमेन टेटे थाने में तलब, हुई पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 29 मार्च। लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए एक्सीडेंट के केस में बीएसपी नंदनी माइंस के डीजीएम ओमेन टेटे को कल पद्मनाभपुर थाने में तलब किया गया।

गौरतलब हो कि 5 मार्च की शाम बोरसी तालपुरी मार्ग पर डीजीएम ने अपनी  कार से जा रहे थे, इसी दौरान बाईक सवार को ठोकर मार दी थी। बाईक सवार रेल्वे भिलाई चरोदा में लोको पायलट बसंत शर्मा को गंभीर चोट आई और उन्हें इलाज के लिए मित्तल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल लोको पायलट एक सप्ताह तक आईसीयू में मौत से लड़ता रहा। इसी दौरान बाईक चालक की पत्नी ने 7 मार्च 2023 को पद्मनाभपुर थाने में कार चालक ओमेन टेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस से कार चालक ओमेन टेटे पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी।

इसी तारतम्य में कल ओमेन टेटे को पद्मनाभपुर थाने में तलब कर पूछताछ की गई। जहां उन्होंने एक्सीडेंट होने की बात स्वीकार की।

 उल्लेखनीय है कि घायल बाईक चालक तथा प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने भी कार चालक के द्वारा लापरवाहीपूर्वक कार चलाने व रांग साईड से आकर बाईक सवार को ठोकर मारने की बात कही है।

ज्ञात हो कि पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालपुरी से बोरसी जाने वाले मार्ग में बीज निगम के पास 5 मार्च की देर शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी थी। इस दुर्घटना में दोनों ही वाहन सडक़ से नीचे गड्ढे में जा गिरे थे तथा बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने बाइक सवार को घायल अवस्था में इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया था।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दोनों ही एयरबैग खुल गए थे। कार क्रमांक सीजी 07 एमबी 4357 एवं बाइक क्रमांक सीजी 07 एलए 6906 के मध्य टक्कर हुई थी। घटना के बाद सडक़ पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी। सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया था।

पुलिस ने बताया कि घायल मोटर सायकल सवार बसंत कुमार शर्मा (43 वर्ष) निवासी बी ब्लॉक तालपुरी, बच्चे के लिए दवाई लेने के लिए निकले थे। कार की ठोकर से उनके एक हाथ में फ्रैक्चर हुआ एवं सिर पर चोटें आई थीं। जिन्हें सेक्टर 9 अस्पताल में न्यूरो सर्जन नहीं होने के कारण नेहरू नगर स्थित मित्तल हॉस्पिटल भेजा गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news