बेमेतरा

बेरोजगारी भत्ता के सर्वे के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी
29-Mar-2023 3:05 PM
बेरोजगारी भत्ता के सर्वे के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 मार्च।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने मंगलवार को जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों से लंबित आवेदनों की समीक्षा की।
 बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधीश ने 01 अप्रैल से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ता के संबंध में जानकारी ली और कहा कि विकासखण्डवार और ग्राम में सर्वे के लिए बनाये गए नोडल अधिकारी प्राप्त आवेदनों के सत्यापन कार्यवाही की रूपरेखा बनाएं।

जिलाधीश ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए कहा कि जिले में विकासखंड स्तर पर समन्वय क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं संचालन के लिए प्रगणकों की ड्यूटी लगाई गई हैं। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप साजा में मंडी शेड के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने को कहा और ग्रीन प्लाजा मंडी की वित्तीय स्वीकृति की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित जिला स्तर के आला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर एल्मा ने वन विभाग एवं संबंधित अधिकारिओं को मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के तहत जिले में वृक्षारोपण के लिए पंजीकृत किसानों की संख्या एवं लगाए गए वृक्ष के लिए रकबा की जानकारी ली। उन्होंने सहायक संचालक क़ृषि से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले में चौथी किस्त की जारी राशि के संबंध में जानकारी ली और उर्वरक का सत्यापन संबंधित अधिकारियों को करने को कहा। पशुधन विकास विभाग को आवारा घूमते हुए मवेशियो को रास्तों से हटाकर उनके लिए बनाये गए हाउस स्थल में रखने को कहा और टीकाकरण की जानकारी ली।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान भारत योजना के धीमी प्रगति पर आपत्ति जताई और कहा की सभी सीएससी और पीएससी केंद्र में शिविर लगाकर कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं को प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि जिले के नागरिक योजना का लाभ ले सकें। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारी को जिले के ग्राम पंचायतों की जर्जर सडक़ों को प्राथमिकता से लेते हुए समय पर सडक़ निर्माण एवं मरम्मत कार्य पूर्ण करने को कहा। स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम बेमेतरा में पानी सीपेज को ठीक करने को कहा एवं स्टेडियम भवन में मैदान को समतल करने एवं लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधीश ने जलसंरक्षण एवं जल संचय के लिए जिले में अमृत महोत्सव सरोवर के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा कि जिले में चल रहे अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों की सतत समीक्षा करें और पुराने सरोवर का जीर्णोद्धार करें। उन्होंने कहा कि गर्मी बढऩे के साथ ही तालाबों का पानी सूख जाता है ऐसे में अमृत सरोवर योजना जल ठहराव के लिए कारगर साबित होगा ।

और जल स्तर में कमी नहीं आएगी। समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग की लिस्ट देखकर निराश्रित निधि के तहत उनको लाभ देने की बात कही साथ ही पेंशनरों के भौतिक सत्यापन के संबंध में प्रगति की जानकारी ली एवं सत्यापन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news