बेमेतरा

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने राज्य सरकार कर रही हर संभव प्रयास
29-Mar-2023 3:06 PM
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने राज्य सरकार कर रही हर संभव प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 मार्च।
जिला मुख्यालय बेमेतरा स्थित टाउन हॉल में जिला स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा उपस्थित थे। इसके अलावा कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.डी.पटेल, कार्यक्रम जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी रमाकांत चंद्राकर, पार्षद मनोज शर्मा, नीतू कोठारी, सजनी यादव, लुकेश वर्मा सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विधायक छाबड़ा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जागृति शिविर आयोजित करने का उद्देश्य महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, प्रावधानों, विभिन्न सामाजिक कुप्रथाओं के विरूद्ध जागृत करना तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है। महिलाओं की प्रगति के लिए शिक्षा और आर्थिक स्थिति का मजबूत होना जरूरी है, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओ को आगे बढ़ाने, सशक्त करने व आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए महिलाओ को रोजगार दिलाने ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

गौठान में संचालित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, गौठान में वर्मी कपोस्ट, पेंट बनाने के साथ-साथ साग सब्जी उत्पादन कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है, इससे निश्चित रूप से महिलाए अब आर्थिक रूप से सक्षम होकर अपना जीवनस्तर ऊंचा उठाएगी, रीपा के माध्यम से भी ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजना जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नोनी योजना, बाल संदर्भ योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना आदि की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यकर्ता व सहायिका के सम्मान में उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई तथा उनका उत्साह वर्धन किया गया। 13 विशेष प्रदर्शन करने वाली आं.बा. कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया साथ में उपस्थित समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्रों में जागरूक करने हेतु उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा व्याख्यान दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news