राजनांदगांव

बैठक आयोजित कर बनाई रणनीति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च। सनातन हिंदू समाज द्वारा इस वर्ष सभी समाज को जोडक़र भव्य रूप से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियों के संबंध में गत् दिनों महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर में बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी ने मिलकर भगवान राम के जन्मदिन पर आयोजित की जाने वाली शोभायात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान करने की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।
बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष सभी समाजों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति का गठन भी किया गया। श्रीराम जी की शोभायात्रा आकर्षण एवं भव्य स्वरूप देने पर चर्चा की गई। समिति के संयोजक अनूप श्रीवास और समिति के सह संयोजक प्रशांत दूबे ने धर्म प्रेमी बंधुओं से आह्वान किया है कि 31 मार्च को रामजी की शोभायात्रा में अवश्य भाग ले।
बैठक में जिला संघचालक विष्णु साव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नीलू शर्मा, योगेश बागड़ी, नंदू साहू, पूर्णिमा साहू, त्रिगुण सदानी, सुनील सेन, कमल सोनी, लाल मुनीई सिंह, शिव वर्मा, वरुण पांडे, मणिभास्कर गुप्ता, चिंटू सोनकर, मधु बैद, एकता अग्रहरी सहित बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद थे।