धमतरी

छत्तीसगढ़ पर भगवान राम की विशेष कृपा-चंद्राकर
29-Mar-2023 3:16 PM
छत्तीसगढ़ पर भगवान राम  की विशेष कृपा-चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 29 मार्च। छत्तीसगढ़ भगवान रामजी का ननिहाल है, इसलिए हम औरों के मुकाबले उन्हें अधिक प्रेम करते हैं, सुबह के अभिवादन से लेकर रात्रि विश्राम तक कौशिल्यानंदन हमारे दिनचर्या में शामिल हैं, उक्त बातें नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने खैरझिटी के मानस मंच से कही।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरझिटी में शिव गंगा मानस मंडली एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय मानस गान एवं व्याख्यान प्रतियोगिता में अध्यक्षता कर रहे कुरुद नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि भगवान श्री राम की छत्तीसगढ़ में विशेष कृपा है इसीलिए यहां गांव-गांव में राम नाम की धारा बहती। यहां के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम की महिमा रामचरितमानस मानस ज्ञान एवं रामधुनी आदि के रूप में कर नित्य प्रति भगवान का सुमिरन करते हैं।

मुख्य अतिथि मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर ने ग्रामवासियों को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मानस गान राम स्तुति का सरल और भावपूर्ण मध्यम है इसलिए हर गांवों में ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। जिला पंचायत सभापति तारणी चंद्राकर ने धमतरी जिला की प्रतिभागी मंडलीयों का स्वागत करते हुए कहा कि रामकाज में आपकी भूमिका अहम है। एक बुलावे पे आप लोग गांव गांव जाकर श्रद्धा भक्ति के साथ श्रीराम का पूजन करते है।

कार्यक्रम में मगरलोड जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन, जिला पंचायत सदस्य कांति कंवर, अश्वनी पाल, नीरज कश्यप, फलेश साहू, इंद्रजीत दिग्वा, पुरुषोत्तम, राजू साहू शंकर लाल, अनिल, मोहन, लक्ष्मण, खेमूराम, इंदुराम साहू, गणेश कश्यप आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news