धमतरी

चौदहवें दिन सचिवों ने किया सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ
29-Mar-2023 3:16 PM
चौदहवें दिन सचिवों ने किया सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 29 मार्च। शासकीयकरण की अपनी एक सूत्रीय मांग  को लेकर 16 मार्च से काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने आज चौदहवें दिन अष्टमी पर्व पर धरना स्थल पर सपत्नीक यज्ञ हवन पूजन कर मुख्यमंत्री को सदबुद्धि प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

जनपद परिसर में पिछले दो सप्ताह से पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठे हैं जिसके चलते गांवों में गोधन न्याय योजना सहित जन्म मृत्यु, विवाह पंजीकरण, राशनकार्ड, पेंशन, आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री भूमिहिन कृषि मजदूरी योजना, आयुषमान कार्ड, विकलांग मतदाता, एवं 1 अप्रैल से शुरू होने वाले आर्थिक सर्वे सहित कई महत्वपूर्ण काम ठप्प हो गये है।

अपनी एक सूत्रीय मांग के समर्थन में बुधवार को धरना स्थल पर सदबुद्धि यज्ञ किया, जिसमें कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चन्द्राकर, प्रदेश महासचिव प्रकाश चन्द्राकर, वेदप्रकाश साहू प्रेम साहू बिसाल नगारची, महेश, पवन, गितेश्वर, नरेन्द्र साहू, मन्नू, जागेश्वर बैस, सिताराम साहू, शेखू, हिरासिंग ठाकुर, राधाकृष्ण साहू, श्रीमती लता चन्द्राकर, गीतांजलि साहू, केशरी साहू,   हिरेश्वरी चन्द्राकर, खेमलता, पुष्पा, माधुरी साहू एवं बिहान योजना की सभी हड़ताली महिलाओं ने हवन कार्यक्रम में भाग लेकर सरकार की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news