धमतरी

कुरुद के छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
29-Mar-2023 3:20 PM
कुरुद के छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 29 मार्च। कुरुद के छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर में लगने वाला चैत्र नवरात्र का मेला अपने पूरे शबाब में है। मौसम में आई तब्दीली के बावजूद हर शाम मेला देखने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर की अलौलिकता और मीना बाजार की चकाचौंध के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को तगड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।

 गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने से पहले अविभाजित मध्यप्रदेश के तत्कालीन विधायक गुरुमुख सिंह होरा ने करीब 29 साल पहले यहां नेशनल हाईवे किनारे रायपुर मार्ग में छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर की स्थापना की थी। तब से लेकर यहां हर साल चैत्र नवरात्र में भव्य मेला लगता है, जो आज पूरे प्रदेश में एक विशेष पहचान बना चुका है। मंदिर में इस बार भी 517 भक्तों ने मनोकामना ज्योत जलाये हैं।

मंदिर को जगमग रोशनी से मनमोहक रूप से सजाया गया है। मीना बाजार की चकाचौंध लोगों को रिझा रही है।

आकर्षक झूले ,हैरतअंगेज मौत का कुंआ ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर  झूला, बेबी ट्रेन, सालंबो झूला, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें  आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके अलावा मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में कलाकारों की प्रस्तुति देखने वालों का दिल जीत रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news