राजनांदगांव

कल जोत जंवारा का होगा विसर्जन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च। नवरात्र पर्व के अष्टमी अवसर पर आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी। वहीं दोपहर बाद मंदिर समितियों एवं जोत स्थापित करने वाले घरों में हवन का सिलसिला शुरू हो गया। आज देर रात तक हवन पश्चात कल गुरुवार से जोत जंवारा का विसर्जन का क्रम शुरू हो जाएगा।
इधर, नवरात्र पर्व पर व्रतधारी नौ कन्याओं को भोज कराने की तैयारी में भी है। नवरात्र पर्व शुरू होने के साथ ही जिलेभर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है, वहीं डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी पदयात्रियों की सेवा के लिए समाजसेवी संस्थाओं और जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं। इसके अलावा डोंगरगढ़ मेला व्यवस्था सम्हालने के लिए पुलिस प्रशासन ने करीबन एक हजार अधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है।
आज हवन के पश्चात कल गुरुवार को सुबह से जोत जंवारा का विसर्जन का क्रम सरोवरों व तालाबों में होगा। जसगीत और भक्तिगीतों के बीच भक्त जोत जंवारा का विसर्जन करने शामिल होंगे। शहर के मां पाताल भैरवी मंदिर, शीतला मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित काली माई मंदिर, सिंघोला स्थित मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में आज अष्टमी अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहा।
ज्ञात हो कि गत् 22 मार्च से नवरात्र पर्व के प्रारंभ होते ही जिलेभर में मातारानी के जयकारे मंदिरों में गंूजते रहे। इधर जिला प्रशासन ने भी डोंगरगढ़ मेला में पहुंचने वाले लोगों के लिए सडक़ों को वन-वे कर पदयात्रियों को सुविधा दी थी। वहीं समाजसेवी संस्थाओं ने भी पदयात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह सेवा पंडाल लगाए हुए थे, जहां पदयात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा, विश्राम की सुविधा, चाय-नाश्ता समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई थी।
बुधवार को देर रात तक मंदिरों में हवन संपन्न होने के बाद कल गुरुवार को सुबह से ही जोत विसर्जन का क्रम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के ऊपर व नीचे मंदिर तथा मां करेला भवानी मंदिर समेत शहर के मां पाताल भैरवी, शीतला मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित मां काली मंदिर, ब्राह्मणपारा स्थित मां काली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में नवरात्र प्रारंभ होने पर ज्योति कलश जगमगाते रहे। इधर कल रामनवमी पर्व के अवसर पर शहर के अधिकांश क्षेत्रों से जोत जंवारा का विसर्जन का क्रम शुरू होगा। वहीं नवरात्र पर्व को लेकर शहर के अधिकांश क्षेत्रों में भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।