जशपुर

हड़ताल: दुर्गाष्टमी पर सरकार की सदबुद्धि के लिए पंचायत सचिवों ने की पूजा-अर्चना व हवन
29-Mar-2023 4:47 PM
हड़ताल: दुर्गाष्टमी पर सरकार की सदबुद्धि के लिए पंचायत सचिवों ने की पूजा-अर्चना व हवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 मार्च।
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने आज चैत्र नवरात्र के दुर्गाअष्टमी के दिन सरकार की सदबुद्धि के लिए धरना स्थल पर ही पूजा-अर्चना एवं हवन किया।
ज्ञात हो कि एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर जिला सहित सभी ब्लॉक मुख्यालय के समक्ष पंचायत सचिव पंचायतों में काम बंद कलम बंद कर हड़ताल पर  बैठे हैं ।

जिला सचिव संघ अध्यक्ष जशपुर विनोद मिंज के साथ सभी पंचायत  सचिव हड़ताल पर बैठे, जिसमें जिला के प्रतिनिधि लगातार 12 दिनों से शामिल हो रहे हैं। पंचायत सचिवों ने 16 मार्च से काम बंद कलम बंद का एलान कर हड़ताल पर बैठे हैं। इस एलान से पहले उन्होंने बीते 7 मार्च से पंचायत के गोठानों में की जाने वाली गोबर की खरीदी बंद कर दी है। पंचायत सचिव संघ नए बजट में पंचायत सचिवों के वर्षों पुराने मांग की अनदेखी से नाराज हैं और यह नाराजगी अब सडक़ पर दिखने वाली है।

उन्होंने कहा है कि हमारी मांग अगर छत्तीसगढ़ सरकार नहीं पूरी करती है तो हम और भी बड़े रूप में पर आंदोलन पर करेंगे।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष इंद्रावती बैरागी, सचिव सुकर साय, राजू वर्मा, बुधनाथ राम, भानु यादव, विजय शंकर भगत, अखिलेश यादव,, मनोज चौहान, असीमा मिंज, अलका बरवा, देवनन्दन सिंह, राजकुमार राम, संजय रजक, श्री राम, विनोद कुजूर, सुनीता भगत, नमिता बारवा, उषा गुप्ता, प्रेममनी मिंज, नीलम कुजूर, कृपा सिंधु समेत सचिव संघ के पदाधिकारी शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news