रायपुर
कांग्रेस राज में आदिवासी वर्ग का हक छीना गया: देवलाल ठाकुर
29-Mar-2023 6:27 PM

रायपुर, 29 मार्च। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा भारतीय जनता पार्टी के शासन में आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षण 20त्न से बढक़र 32 फीसदी हुआ। भूपेश जी छत्तीसगढ़ का एक-एक आदिवासी जानता है कि जिस व्यक्ति ने आदिवासियों का आरक्षण रोका है उसे अपने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा आदिवासी आरक्षण में भूपेश सरकार की राजनीति के कारण आज आदिवासी वर्ग का युवा बेरोजगार घूम रहा है। देवलाल ठाकुर ने कहा -वास्तव भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल छत्तीसगढ़ में आदिवासी वर्ग को कमजोर करने के सारे हथकंडे अपना रहा है। बस्तर में भूपेश सरकार के प्रश्रय में धर्मांतरण जोरों पर है और धर्मअंतरित व्यक्ति आदिवासियों पर हमले कर रहे हैं और आदिवासियों की संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं।