रायपुर
आरंग के तालाब में लाश मिली, दो दिन पुरानी
29-Mar-2023 6:29 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। राजधानी से लगे आरंग के दमौवा तालाब में युवक की तैरती हुई लाश मिली है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लाश एक दो दिन पुरानी बताई जा रही है। क्योंकि बॉडी गल चुकी है और उसमे से तेज बदबू आ रही है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह आरंग में स्थित दमौवा तालाब में नहाने आए लोगों ने तालाब किनारे तैरती हुई युवक की लाश देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी। मृत युवक की उम्र लगभग 30 से 34 वर्ष बताई जा रही है।फि़लहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले यह पता लगा रही है की ये आतमहत्या है या हत्या।