रायपुर

रायपुर, 29 मार्च। जोगी कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह की कांग्रेस में वापसी की अटकलों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। सिंह की वापसी के लिए स्पीकर चरणदास महंत प्रयासरत हैं। इसका खुलासा उन्होंने स्वयं दो दिन पहले किया था। महंत ने कहा था कि वे धर्मजीत को कांग्रेस में वापस लाने प्रयास कर रहे हैं। इसे लेकर आज सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा यह आला कमान तय करेगा। फिर भी जो निशर्त वापस आना चाहते हैं उनका स्वागत है। आने के इच्छुक, और वापसी के लिए पहल कर रहे ये सारे नेता कांग्रेस से ही गए थे। इनके आने से उन क्षेत्रों में कांग्रेस मजबूत ही होगी। भाजपा के प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर ने महंत-सिंह की मुलाकात को एक राजनीतिक घटनाक्रम कहा है। उन्होंने कहा जो भी स्थिति है उस पर छह माह पहले पर्दा उठेगा। उसके नए सीन में कमल ही कमल दिखेगा।