बलौदा बाजार
क्रिकेट स्पर्धा में विजेता टीम को सतीश अग्रवाल ने बांटे पुरस्कार
29-Mar-2023 7:11 PM

भाटापारा, 29 मार्च। ग्राम दावनबोड़ क्रिकेट क्लब द्वारा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच में भिलाई इलेवन टीम विजेता व कोडिय़ा उप विजेता रही 32टीमों ने हिस्सा लिया। खेल भावना के साथ बहुत अच्छा क्रिकेट का आयोजन रहा। मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल सदस्य निगम मंडल रहे। विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किया तथा बधाई देते हुए भूपेश सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा दावनबोड़ के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने में हर प्रकार की सहायता शासन से दिलाने का आश्वासन दिया तथा सबको बधाई शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ी, युवा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।