बालोद

जैविक कृषि मेला सहप्रदर्शनी में शामिल हुईं मंत्री अनिला
29-Mar-2023 7:13 PM
जैविक कृषि मेला सहप्रदर्शनी में शामिल हुईं मंत्री अनिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 29 मार्च। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के ग्राम छिंदगांव में जिला स्तरीय एक दिवसीय कृषि मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री  अनिला भेडिय़ा सम्मिलित हुए।

सबसे पहले मंत्री का कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा तथा ग्रामीणों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात कृषि विभाग से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण किया गया। मंत्री ने सभी किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया एवं छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।

जैविक खेती करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र एवं कीट तथा मछली पालन करने वाले किसानों को मोंगरी योजना के तहत कीट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, जिला पंचायत सदस्य ललिता पिमन साहू, ब्लाक के महामंत्री कैलाश राजपूत, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अतीक कुरैशी, पार्षद पलटन भुआर्य, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष रविकांत देशमुख, शोएब रजा, गुलशन साहू, शाहरुख खान, छोटू कृषान, ग्राम के सरपंच संजय भंडारी सहित कृषि विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण एवं ग्राम वासी और किसान उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news