बलौदा बाजार
प्रशिक्षण से लौटे जिपं सीईओ
29-Mar-2023 7:14 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 मार्च। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पंचायत सीईओ आईएएस गोपाल वर्मा आज लगभग डेढ़ माह बाद लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मूसरी से प्रशिक्षण प्राप्त कर पुन: कामकाज पर लौटे हैं।
उन्होंने लौटते ही शाखावार सभी अधिकारियों की बैठक कर कामकाज की समीक्षा की है। उन्होंने गौधन न्याय योजना, रीपा के क्रियान्वयन में तेजी लाने एवं 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान बैठक में एपीओ नरेगा के के साहू, एपीओ एसबीएम मुरलीकान्त यदु सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।