बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 मार्च। सेवा सुगन्धम सामाजिक जनकल्याण समिति के संस्थापक टिकेंद्र उपाध्याय द्वारा महामाया मंदिर प्रांगण तरेगा में बालिकाओं के लिए पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता एवं महाआरती का आयोजन रखा गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं बालिकाओं ने अपने अपने घरों से पूजा थाली सजाकर मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर महाआरती में सम्मिलित हुए।
सेवा सुगन्धम द्वारा पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा सभी को पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शिवरतन शर्मा विशेष अतिथि के रूप में सुनील यदु, योगेश अनंत, सतीश सोनी, सुरेश वर्मा, उपस्थित थे। प्रथम पुरस्कार पूजा चक्रधारी, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम पुरस्कार के अलावा सभी पूजा थाली सजाओ प्रतिभागियों को मां दुर्गा जी की मेडल और चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। भाटापारा के पत्रकार इलेक्ट्रानिक मीडिया के अमृत साहू, शंकर सोनी दबंग दुनिया, सरिता ध्रुव, सेवा सुगंधम से विनोद अनामिका जाधव, प्रेमप्रकाश शर्मा के साथ साथ ग्राम के आत्माराम, भूखन यदु, गिरधारी सोनी, दुकलहा साहू, आनंद देवांगन, देवनाथ यदु, ईश्वर पटेल, ठाकुर पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे।