गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 मार्च। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू आज शांतिकुंज हरिद्वार पहुंचे श्री साहू सुबह शांतिकुंज हरिद्वार में चल रहे गायत्री यज्ञ में शामिल हुए।
श्री साहू देश में एकता, भाईचारा, शांति, समृद्धि एवं विकास के लिए यज्ञ में शामिल होकर आहुति दी।
श्री साहू यहां से 1 अप्रैल से 5 अप्रैल पांच दिवसीय मौन साधना सत्र में शामिल होने के लिए हरिद्वार से 520 किमी दूर मुंस्यारी जाएंगे जो चेतना केंद्र 7300 फीट की ऊंचाई पर है। उन्होंने बताया कि वहाँ का वातावरण सामान्य से बिलकुल अलग है। ठंड अधिक है तथा खड़ी चढ़ाई वाले पहाड़ी रास्ते हैं प्रतिदिन लगभग 300 सीढिय़ां चढऩी- उतरनी पड़ती है। मुंस्यारी हिमालय में काफी ऊंचाई है, जिसके कारण वहां पर आक्सीजन की भी कमी हो जाती है। शरीर को वितरित क्लाइमेट में तालमेल बिठाने में कठिनाई रहती है। इस प्रकार यहां का वातावरण बिल्कुल अलग होता है, श्री साहू ने कहा कि देश एवं लोक हितार्थ 5 दिवसीय मौन साधना सत्र में शामिल होंगे।