बस्तर

3 दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 मार्च। छोटे देवड़ा के जंगल में ग्रामीणों ने बीते दिनों एक सड़ा गला शव फांसी के फंदे में लटकता देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को लटकता देख उसे पीएम के लिए मेकाज भेजा, जहां पीएम के बाद पुलिस ने शव के बारे में पतासाजी की, लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिलने पर शव का कफन-दफन कर दिया गया है, यह पूरी घटना बकावंड थाना क्षेत्र के छोटे देवड़ा की बताई गई है।
बकावंड थाना प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास ने बताया कि 25 मार्च की रात को गांव के कुछ ग्रामीणों ने जंगल में एक शव को पूरी तरह से सड़े गले हालत में देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को रस्सी से उतारकर उसे पीएम के लिए मेकाज भेजा गया, वहीं पुलिस द्वारा गुमशुदा लोगों के बारे में पतासाजी में जुट गए, लेकिन पुलिस को मृतक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने पीएम के बाद भी 3 दिनों तक परिजनों के इंतजार किया, लेकिन कोई भी परिजन नहीं मिलने पर शव का कफन-दफन कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है, जिसके कारण मृतक की किसी भी प्रकार से कोई भी जानकारी अब तक हाथ नहीं मिला है। पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है।