दन्तेवाड़ा

राजस्व के लंबित मामलों का निदान
29-Mar-2023 8:35 PM
राजस्व के लंबित मामलों का निदान

 दंतेवाड़ा 29 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा राजस्व के लंबित मामलों का निदान हेतु अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में जानकारी लेकर निपटारा किया जा रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में राजस्व अमले द्वारा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में भी पहुंचकर बी-1 वाचन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले राजस्व अमलों द्वारा तहसील दंतेवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत मसेनार खालेपारा, ग्राम गदापाल पटेलपारा, ग्राम मंगनार पटेलापारा, ग्राम छोटे गोडरे पटेलपारा, तहसील गीदम अंतर्गत ग्राम मुण्डेर तरईपारा, ग्राम माड़पाल दशरूपारा, तहसील बारसूर अंतर्गत ग्राम गुटोली पेरमापारा, ग्राम टेका पटेलपारा, तहसील कटेकल्याण अंतर्गत ग्राम जंगमपाल पटेलपारा, ग्राम मथाड़ी उरपालीपारा और तहसील बड़ेगुडऱा अंतर्गत ग्राम छोटे हड़मामुंडा धुरवापारा बी-1 वाचन किया गया।

ग्रामीणों ने अपने आवदेन जैसे फौती नामांतरण, सह खातेदार का नाम जोडऩे, द्वितीय ऋण पुस्तिका, बंटवारा, एवं अन्य राजस्व संबंधी आवेदन लिए गए। इस दौरान कुल फौती नामांतरण के 25 आवेदन, अन्य नामांतरण के 7, द्वितीय ऋण पुस्तिका के 7, सीमांकन के 1, त्रुटि सुधार के 3 एवं बंटवारा के 13 आवेदन प्राप्त हुए। कुछ प्रकरणों का तत्काल निराकरण करते हुए समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही बड़े खातों में बंटवारा हेतु लोगों को प्रेरित भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news