दन्तेवाड़ा

अप्रैल से बेरोजगारी भत्ते का पंजीयन शुरू
29-Mar-2023 8:37 PM
अप्रैल से बेरोजगारी भत्ते का पंजीयन शुरू

दंतेवाड़ा, 29 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट में की किए ऐलान के मुताबिक बेरोजगार युवक और युवतियों हेतु बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान किया गया है। इसी तारतम्य में आगामी अप्रैल माह से बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू हो रही है।

 इस संबंध में जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। क्लस्टर लेवल पर सत्यापन टीम गठित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता योजना के मॉनिटरिंग हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें सीईओ के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष तथा सचिव के रूप में जिला रोजगार अधिकारी होंगे। आवेदक 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता का वेब पोर्टल berojgaribhatta.cg.nic.in  में सभी फार्म भरेंगे। ऑफलाइन आवेदन नहीं लिया जाएगा। आवेदन किये जाने वाले वित्तीय वर्ष के 1 अप्रैल को आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेंडरी (12वीं उत्तीर्ण) शैक्षणिक योग्यता धारी हो। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हो एवं आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को हायर सेकेण्डरी अथवा उससे अधिक योग्यता में आवेदक का रोजगार पंजीयन दो वर्ष पूर्व का होना चाहिए साथ ही एक परिवार के एक ही व्यक्ति भत्ता कर लिए पात्र होंगे।

आवेदक के आय का कोई स्त्रोत न हों एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्रोतों से आय रुपये 2 लाख 50 हजार वार्षिक से अधिक न हो। ऑनलाइन फॉर्म का भौतिक सत्यापन रोजगार कार्यालय के सूचना अधिकारी, सीईओ जनपद और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा। आवेदकों को भौतिक सत्यापन के लिए 3 दिन पहले सूचना दी जाएगी जहाँ उन्हें अपने आवेदन का प्रिंट और समस्त मूल दस्तावेजो के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। भौतिक सत्यापन में ऑनलाइन फार्म के सभी दस्तावेज आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक 10वीं-12वीं आदि के प्रमाण पत्र और छत्तीसगढ़ का मूल निवासी आदि प्रमाण पत्र होनी चाहिए। सत्यापन के बाद अनुशंसा की जाएगी। अनुशंसा के आधार पर स्वीकृति होगी, जिसका डाटा अपलोड किया जाएगा। प्रतिभागियों को बेरोजगारी भत्ता उनके खाते में राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) से दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news