दन्तेवाड़ा

फुटबॉल स्पर्धा: एनएफसी बचेली ने जीत की लगाई हैट्रिक
29-Mar-2023 8:44 PM
फुटबॉल स्पर्धा: एनएफसी बचेली ने जीत की लगाई हैट्रिक

एटीके रायपुर को 4-0 से शिकस्त 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 मार्च।
एनएमडीसी बचेली प्रबन्धन के सहयोग से दंतेवाड़ा जिला फुटबॉल संघ के मार्गदर्शन में न्यू फ्रेंड  फुटबॉल क्लब बचेली तत्वावधान में द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर मेन्स लीग 2023-24 फुटबॉल टूर्नामेंट सी लेवल का आयोजन बचेली के  केन्द्रीय विद्यालय मैदान में किया जा रहा है,जिसका 21 मार्च को भव्य शुभारम्भ हुआ।

28 मार्च को प्रतियोगिता के 15वां मैच मेजबान एनएफ़सी फुटबॉल क्लब बचेली विरुद्ध ए टी के फुटबॉल क्लब रायपुर के मध्य मंगलवार को खेला गया। एनएमडीसी बचेली प्रबन्धन से धर्मेन्द्र आचार्य उपमहाप्रबंधक (कार्मिक)के मुख्य आतिथ्य एव अन्य नगर के गणमान्य नागरिकों के गरिमामय उपस्थिति में मुकाबला सम्पन्न हुआ। मैच में मेजबान टीम एनएफ़सी फुटबॉल क्लब ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर 4-0 से विजयी रहा । मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुंजन टुडू रहे।

मैच के दौरान पूजा साव अध्यक्ष, उस्मान  उपाध्यक्ष,जागेश्वर अध्यक्ष एसकेएमएस यूनियन टी जे शंकर राव सचिव एस के एम एस यूनियन बचेली, शैलेंद्र सोनी सचिव खेल सलाहकार समिती बचेली, रवि मंडल सचिव आयोजन समिति गौरांग साहा सचिव  बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, सन्तोष दुबे अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस बचेली,जॉन वेलडन सचिव जिला फुटबॉल संघ, आर के लाल उपाध्यक्ष, बिनु मैथ्यू,प्रदीप प्रधान ,याकूब राजेन्द्र प्रसाद राजू तामो एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। आयोजन समिति के सचिव रवि मंडल ने आयोजन में सहयोग के लिए एनएमडीसी प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किये।

ज्ञात हो कि एनएमडीसी प्रबन्धन बचेली में खेल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए हमेशा ही सहयोग करते आ रही है जिसके फलस्वरूप आज बचेली में विभिन्न खेलकूद सहित अन्य आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया जा रहा है।उपरोक्त आयोजन में भी प्रबन्धन का भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन आयोजन समिति को मिल रहा है ,जैसे ग्राउंड मरम्मत, प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाडिय़ों के भोजन आवास,एवं  आधुनिक चिकित्सा सुविधा से परिपूर्ण एम्बुलेंस सुविधा सहित अन्य व्यवस्था का  सम्पूर्ण सहयोग एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news