महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 मार्च। चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नौ दिनों तक स्थापित किए गए ज्योत जवारा का 30 मार्च को शुभ मुहूर्त में बाजे-गाजे के साथ विसर्जन शुरू हुआ।
महासमुंद शहर के शीतला मंदिर, महामाया मंदिर सहित अनेक वार्डों में घरों में स्थापित ज्योत जवारा का विसर्जन किया जा रहा है। कल शहर की अधिष्ठात्री देवी महामाया समेत जिले के सभी मंदिरों में अष्टमी पर हवन-पूजन के दौरान दर्शन-पूजन के लिए भीड़ उमड़ी रही। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। कल अष्टमी तिथि पर माता का विशेष श्रृंगार हुआ। पश्चात हवन प्रारंभ हुआ।
शहर के महामाया मंदिर के अलावा रामेश्वरी दुर्गा मंदिर, दुर्गा मंदिर बरोंडा चौक, शीतला मंदिर, बम्लेश्वरी मंदिर गंजपारा, काली मंदिर दलदली रोड, चण्डी मंदिर बिरकोनी, खल्लारी मंदिर बेमचा, भीमखोज पहाड़ वाली खल्लारी मंदिर, घुंचापाली चंडी मंदिर, सोनई रूपई मंदिर खट्टी, ऋक्षिण माता मंदिर में कल अष्टमी तिथि पर पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। अष्टमी तिथि पर कल तथा नवमी तिथि पर आज कई स्थानों पर नौ कन्या भोज का भी आयोजन जारी है। पूजन के बाद मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन हुआ है। काफी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया है।