महासमुन्द

गांवों में विकास की गति बढ़ाने के साथ ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराने के निरंतर प्रयास किया जा रहा-विनोद
30-Mar-2023 2:41 PM
गांवों में विकास की गति बढ़ाने के साथ ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराने के निरंतर प्रयास किया जा रहा-विनोद

मुसकी में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 मार्च।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम मुसकी में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य पूरा होने से ग्रामीणों के घरों तक साफ पानी पहुंच सकेगा।

बुधवार को ग्राम मुसकी में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, सरपंच मोतीन ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि सहदेव ध्रुव मौजूद थे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण की सौगात मिलने पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को घरों तक साफ पानी मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि पेयजल को लेकर अक्सर क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचने पर खासकर महिलाएं अपनी समस्या रखती थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जल जीवन मिशन के तहत ऐसे गांवों को प्राथमिकता में लिया गया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विकास की दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर उनका आभार भी जताते हुए कहा कि जो भी मांग की जा रही है उसे पूरा किया जा रहा है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से क्षेत्र में द्रुत गति से विकास हो रहा है। शहर के साथ गांवों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना से पशुपालकों की आय में वृद्धि हो रही है।

प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्राथमिकता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। सडक़, पानी, बिजली सहित सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ कराए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news