बालोद

टायर फटा, बेकाबू बस दुकान के शेड से टकराई, आधा दर्जन घायल
30-Mar-2023 2:45 PM
टायर फटा, बेकाबू बस दुकान के शेड से टकराई, आधा दर्जन घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 मार्च।
बुधवार की शाम बालोद जिले के सनौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सनौद में ही खचाखच सवारियों से भरी बस सीधे एक दुकान के शेड से जा टकराई, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, वहीं थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि सभी घायल सामान्य है। आपातकालीन संजीवनी वाहन आई थी, जिसमें कोई भी नहीं गया है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया टायर फटने से हादसा होने की बात सामने आ रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन कंपनी पायल दुर्ग से धमतरी की ओर आ रही थी, जहां ग्राम सनौद में ही उसका टायर फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर एक दुकान के बाहर लगे शेड के खंभे से जा टकराई और टकराने के साथ ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई वहीं कुछ घायल खुद से धमतरी अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं।

जरूरत से ज्यादा  थे सवारी
थाना प्रभारी ने बताया कि सवारियों का कहना है कि बस में लगभग 70 लोगों को ठोस ठोस कर भरा गया था, वही, कंडक्टर का कहना है कि उन्होंने केवल 45 सवारी ही बैठे थे, फिलहाल दुर्घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनों थाने में है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई बस में सवार शिकायतकर्ता आकर शिकायत दर्ज कराता है तो फिर विधिवत कार्रवाई मामले में की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news