महासमुन्द

लोहराकोट के ग्रामीण उपसरपंच की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 मार्च। जिले के ग्राम पंचायत लोहराकोट की उपसरपंच बालमोती पटेल पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है 30-40 सालों से काबिज घरों में बुलडोजर चला कर गरीबों को बेदखल कर दिया है। ग्रामीण महिलाओं के विरोध करने पर उनके साथ गाली गलौज मारपीट की गई है। मामले की शिकायत को लेकर महासमुंद जिला कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से ग्रामीण मिले और न्याय की मांग की है।
ग्राम लोहराकोट की अघन मोती सतनामी, शोभाराम खूंटे, सीतादेवी, मायाराम शिकारी और सेवकराम शिकारी ने कलेक्टर को बताया है कि हाल ही में 21 मार्च को बालमोती पटेल उपसरपंच, पुरुषोत्तम पटेल और बंशीधर राणा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलवा दिया है। अब वे बेघर हो गए हैं। जबकि 40-50 सालों से यहां घर बनाकर रह रहे थे। घर टूट जाने से बच्चों को भीषम गर्मी में भी खुले मैदान में रहना पड़ रहा है। सभी रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग हैं।
ग्रामीणों ने कलेक्टर को यह भी बताया है कि घर टूटते ही पिथौरा पुलिस के पास गए थे लेकन पिथौरा पुलिस ने राजस्व का मामला बताकर मामले को रफ ा-दफ ा कर दिया। इसलिए बेघर हुए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के ग्रामीणों ने महासमुंद जिला कलेक्टर से मिलकर न्याय की गुहार की है।