धमतरी

आपकी समस्या सुलझाने आएगा ‘निगम प्रशासन आपके द्वार’
30-Mar-2023 3:15 PM
आपकी समस्या सुलझाने आएगा ‘निगम प्रशासन आपके द्वार’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 मार्च।
शहरी विकास से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। दरअसल, अब निगम के अफसर अब खुद अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की समस्याएं सुलझाने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए निगम प्रशासन ने ’निगम प्रशासन आपके द्वार’ योजना शुरू की है।

इस क्रम  में आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने आदेश जारी कर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों को जवाबदारी सौंपी है, जिसके तहत 31 मार्च शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निगम प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम नागदेव मंदिर चौक में 5 वार्ड के लिए शिविर आयोजित करने जा रही, जिसमें मुख्य तौर पर महापौर विजय देवांगन आयुक्त श्री पोयाम एवं संबंधित वार्ड पार्षद की उपस्थित में आम नागरिकों के जनसमस्याओं जैसे जलप्रदाय व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सफाई कार्य, मरम्मत एवं संधारण कार्य इत्यादि सुगमता से उपलब्ध कराए जाने वाली समस्याओं की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभागों के अफसर उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news