दुर्ग

सराफा दुकान का ताला तोडऩे वाला सीसीटीवी में कैद
30-Mar-2023 3:16 PM
सराफा दुकान का ताला तोडऩे वाला सीसीटीवी में कैद

रेकी करते नकाबपोश की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 30 मार्च। विगत रात भिलाई-3 थाना क्षेत्र के विश्वास ज्वेलर्स में ताला तोडक़र चोरी करने वाला आरोपी का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है। आरोपी ने रात पौने 3 बजे दुकान की रेकी की। उसके हाथ में सब्बल भी है जिससे दुकान का शटर तोड़ आरोपी भीतर घुसा और सोने-चांदी के सभी आभूषण आराम से लेकर चंपत हो गया।

सराफा दुकान के पीछे रहने वाले ज्वेलर्स संचालक के भाई परदेशी राम देवांगन की घर से लगी हुई किराना दुकान भी है और इस दुकान की रेकी भी आरोपी ने की है। इसी समय उसने सबसे पहले किराना दुकान के सीसीटीवी को निकाला और फिर पीछे की लाईन में मेन रोड से लगे निहारिका परिसर स्थित विश्वास ज्वेलर्स का शटर तोड़ भीतर घुसा।

चोरी के लगभग डेढ़ घंटे बाद सुबह शटर का ताला टूटा देख दुकान संचालक के भाई ने रोहित देवांगन को जानकारी दी। वे बेटे डिकेंद्र देवांगन के साथ दुकान पर पहुंचे। शटर उठाया तो अंदर सभी सामान बिखरा मिला।

उन्होंने बताया कि चोर रेक में रखे चांदी के आभूषण चूड़ी, अंगूठी, बिछिया, ताबीज, करधन, गले की चेन, अकोड़ा और इलेक्ट्रानिक तराजू भी उठा ले गया है। इस क्रम में आगे उन्होंने डायल 112 पर काल कर घटना की सूचना दी। थोड़ी देर बाद भिलाई-3 थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों पर अपराध दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news