गरियाबंद
गाजे-बाजे के साथ जवांरों का विसर्जन
30-Mar-2023 4:00 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मार्च। नवरात्र पर नौ दिनों की पूजा-अर्चना के बाद गुरूवार को गाजे-बाजे के साथ जवारों का विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में नगर सहित आसपास गांव के ग्रामीण शामिल हुए।
नवमी के अवसर पर गुरूवार को सुबह से ही तालाबों में विसर्जन का दौर शुरू हो गया था। नवरात्र के दौरान जवारों की उपासना और गर्मी के मौसम के मिजाज को देखते हुए कई लोग सुबह और शाम को ही जवारों का विसर्जन करने पहुंचे। तालाब किनारे लोगों की भीड़ भी नजर आई। जवारा विसर्जन के पूर्व मंदिरों में हवन पूजन हुआ।