बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 मार्च। अंचल के माता देवालयों में चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर बुधवार को विधि विधान से हवन पूजन किया गया। हवन में आहुति डाल गांव के लोगों की खुशहाली एवं शांति की कामना की।
नगर के सिद्ध शक्तिपीठ माता भद्रकाली मंदिर, माता शीतला मंदिर, मां महामाया मंदीर, सण्डी सिद्धी माता मंदिर, बुचीपुर महामाया मंदिर बोर्रा माता मंदिर सहित अंचल में महाष्टमी पर यज्ञ पूजन किया गया।
देवी जसगीतों से माता सेवा किया गया। अष्टमी पर सुबह से ही मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचते रही जो देर रात तक जारी रहा। गुरूवार को ज्योत-जंवारा का विर्सजन किया जायेगा।
नगर के मात भद्रकाली मंदिर में आचार्य श्रीकांत जोशी के द्वारा महाष्टमी पर मुख्य यजमान अरविंद चौबे सपत्निक शामिल हुए साथ ही अन्य यजमान के तौर पर अविनाश त्रिपाठी कृपाशंकर दुबे, सूरज मिश्रा, अनिल दुबे, मृत्युंजय दुबे शामिल हुए। हवन दोपहर 2 बजे प्रारंभ किया गया जो शाम 6 बजे तक जारी रहा। समिति की ओर से उत्तमचंद माहेश्वरी, श्याम लाल यादव, चंदू देवांगन व राजकुमार ठाकुर शामिल हुए। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई। माता शीतला मंदिर में पं. रोशन मिश्रा ने हवन कराया जिसमें मुख्य यजमान प्रभाशु शर्मा सपत्निक व अन्य यजमान अनुराग मिश्रा, टोनू वर्मा, ओम मिश्रा, उज्जवल रजक व टोनू वर्मा शामिल हुए।
संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे। नगर के महामाया मंदिर में पं. जोगेन्द्र पान्डे जेवरी वाले ने हवन पूजन कराया, जिसमें विनय रोहरा मुख्य यजमान थे। अन्य यजमान के तौर पर अमित रोहरा बाबा व समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। मानपुर के महामाया मंदिर में विधि विधान से हवन संपन्न किया गया।