बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 मार्च। रामनवमी के पावन अवसर पर राम जन्मोत्सव समिति की ओर से गुरुवार को मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में विधि विधान प्रभु श्री राम के प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर आचार्य कमलेश तिवारी के मार्गदर्शन में प्रभु श्री राम की महाआरती होगी। समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल होंगे। शाम करीब 7 बजे प्रभु श्री राम की महाआरती होगी।
आयोजक समिति की ओर से महाआरती व शोभा यात्रा के लिए सर्व समाज प्रमुखों को प्रभु श्री राम का गमछा और श्रीफल भेंटकर निमंत्रण दिया गया है। सर्व समाज प्रमुखों से कार्यक्रम की सफलता के लिए सहभागिता की अपील की गई है। महाआरती के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
भव्य शोभायात्रा
राम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में राम नवमी के पावन अवसर पर 31 मार्च को प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। समिति से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च को शहर के मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा का शुभारंभ होगा, जो नयापारा, गस्ती चौक, पुराना बस स्टैंड, परशुराम चौक, जय स्तंभ चौक, पीयर्स चौक, प्रताप चौक होते हुए राम मंदिर प्रांगण में समापन होगा।
हर साल की तरह इस साल भी विभिन्न समाज प्रमुखों की ओर से शहर के चौक चौराहों में शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत करने के साथ राम दरबार की आरती उतारी जाएगी। इस दौरान दौरान स्वल्पाहार, शीतल पेय आदि की व्यवस्था रखी जाती है।
शहर को भगवा ध्वज और तोरण से सजाया गया
शोभायात्रा के लिए शहर को भगवा ध्वज और तोरण से सजाया गया है। शोभायात्रा के मार्ग में स्वागत द्वार बनाए गए हैं। शोभायात्रा के मार्ग पर साफ -सफाई और पानी का छिडक़ाव नगर पालिका प्रशासन की ओर से किया जाएगा। शोभा यात्रा की भव्यता के लिए राम दरबार रथ, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य दल, अखाड़ा, झांकी धुमाल, डीजे सिस्टम समेत अन्य कार्यक्रमों को शामिल किया गया है । शोभायात्रा में समिति के सदस्यों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।