बेमेतरा

गांव की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए ठाकुर देव की पूजा-आशीष
30-Mar-2023 4:05 PM
गांव की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए ठाकुर देव की पूजा-आशीष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 मार्च।
ग्राम पंचायत भिलौरी में नवरात्रि के पावन पर्व में आयोजित ठाकुर देव पूजन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुए ।
सर्वप्रथम ठाकुर देवता मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामीण जनजीवन में कृषि का अपना विशेष महत्व है। गांव के शुभ कार्यों की शुरुआत ग्राम देवता की पूजा अर्चना करके ही की जाती हैं, गांव बनाने की परंपरा बहुत पुरानी है,जिसे आज भी ग्रामीणों द्वारा ग्राम के आराध्य ठाकुर देव सहित ग्राम के अन्य देवी देवताओं का आह्वान कर गांव बनाने की परंपरा का निर्वहन किया जाता है।

जिस तरह गांव चलाने की पूरी जिम्मेदारी गांव के बुजुर्गों पर रहती है। इसी तरह से गांव में ठाकुर देवता है, ठाकुर देवता ग्राम के सब देवता में से बड़े माने जाते हैं। साथ ही ग्राम भिलौरी के युवाओं ने कांग्रेस पार्टी, विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश की सभी को कांग्रेसी गमछा पहनकार स्वागत किए।

इस अवसर पर टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, मौजीराम साहू विधायक प्रतिनिधि,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, भक्तु राम साहू सरपंच, चेतन साहू, शरद साहू, अविनाश साहू, राधे दुबे, मुकेश साहू, रविकुमार साहू,बाबूलाल साहू, पुरन साहू, राजेन्द्र प्रसाद,साहू ग्रामवासी रहे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news