धमतरी

अधूरे भवनों का उद्घाटन कर छिपा रहे नाकामियां-मरकाम
30-Mar-2023 4:28 PM
अधूरे भवनों का उद्घाटन कर छिपा रहे नाकामियां-मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 मार्च।
भाजपा अनूसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सांकरा और गट्टासिल्ली में रीपा योजना के तहत अधूरे भवन के उद्घाटन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव को घेरते हुए कहा कि कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष में विधायक महोदया ने क्षेत्र की जनता को ठगने और झांसा देने के अलावा कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी हरकत करके सरकार अपनी नाकामी पर पर्दा डालना चाहती है, लेकिन इनकी नाकामी छुपने वाली नहीं है।

विकास मरकाम ने विधायक को चुनौती दी है कि एक भी पूर्ण कार्य साढ़े चार वर्ष में लक्ष्मी ध्रुव गिना दें जिसका शिलान्यास और उद्घाटन उन्होंने स्वयं किया हो। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार जान चुकी है कि उनके पैरों तले जमीन नहीं है, इसलिए दिखावे के लिए और क्षेत्र की जनता को गुमराह करने के लिए निर्माणाधीन भवनों का ही लोकार्पण कर रही है। यदि चार वर्ष नेक नियत से यह सरकार कार्य करती तो ऐसे ओछी राजनीतिक हरकत करने की जरूरत नहीं पड़ती।
विकास मरकाम ने लक्ष्मी ध्रुव के कार्यकाल को विधानसभा का सबसे भ्रष्टतम कार्यकाल बताते हुए कहा क्षेत्र में माफियाओं, बाहुबलियों के साथ मिलकर खूब भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं।

क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सडक़ पर है। क्षेत्र का विकास अवरूद्ध है। जनता आक्रोशित है, इसलिए दबाव में आकर अधूरे भवनों का ही लोकार्पण कर रही है। क्षेत्र की जनता ऐसे धोखेबाज, भ्रष्ट और विकास विरोधी सरकार को सबक सिखाने की प्रतीक्षा में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news