रायपुर

मनी लॉन्ड्रिंग केस, ईडी की छापामार टीम लौटी
30-Mar-2023 4:43 PM
मनी लॉन्ड्रिंग केस, ईडी की छापामार टीम लौटी

ज्यादातर जगहों पर कार्रवाई पूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च।
मनी लॉड्रिंग केस में ईडी की छापेमारी के बाद तकरीबन सभी जगहों पर जांच पूरी हो गई है। पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, और एक-दो लोगों से पूछताछ चल रही है।

 ईडी की कल दर्जन भर लोगों के यहां मारे गए छापों के बाद ईडी अफसर लौटने लगे हैं। टीम इस समय केवल आईएएस अनिल टूटेजा के यहां जांच चल रही है। उनका बयान लिया जा रहा है। इससे परे शराब कारोबारी पप्पू भाटिया और केडिया डिस्टलरी के दो प्रबंधक स्तर के अधिकारियों उदय राव, संदीप फतेहपुरिया को आगे की पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर लाया गया है। इससे यह माना जा रहा है कि कल की छापेमारी शराब कारोबार को लेकर की गई है। यही नहीं, उद्योग विभाग के अतिरिक्त  संचालक प्रवीण शुक्ला, अन्य अफसरों के यहां से भी ईडी की टीम लौट आई है। उनका भी बयान लिया गया है।

इधर, मेयर एजाज ढेबर के निवास पर लगभग 20 घंटे तक छानबीन के बाद ईडी अफसर  रात लगभग 3.30 बजे वापस लौटे।  ढेबर के निवास पर बुधवार सुबह ईडी ने दस्तक दी थी। इस जांच में ईडी को क्या मिला यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है। ईडी के जाने के बाद महापौर  खुश नजर आ रहे थे और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ जुलूस निकाला।  ईडी टीम के जाने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने बाहर आकर समर्थकों का  आभार व्यक्त किया। इससे पहले ढेबर निवास में दबिश के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, सभापति प्रमोद दुबे, पार्षदों और विधायक विकास उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं के साथ आधी रात बाद तक डटे रहे। इनके और ईडी अफसर, सीआरपीएफ जवानों के बीच जमकर झूमा झटकी देखने को मिली। कार्यकर्ता, ढेबर निवास में घुसकर जांच से रोकना चाहते थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी ईडी ने अनेक जगह छापे मारे थे परंतु वहां क्या मिला इसका खुलासा अभी तक ईडी द्वारा नहीं किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news