रायपुर
बच्चों की अश्लील फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
30-Mar-2023 4:45 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। चाईल्ड पोर्नोग्राफी मामले में तेलीबांधा निवासी राहुल तोलानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण साईबर सेल रायपुर को प्राप्त हुए थे। रायपुर की साईबर विंग द्वारा प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान राहुल तोलानी वर्ष 22 निवासी गली नंबर 05 तेलीबांधा रायपुर के रूप में की गई। राहुल तोलानी ने अपने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड कर सोशल मीडिया में वायरल किया था। थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व मेंपुलिस की टीम ने राहुल तोलानी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर उसका मोबाईल फोन जप्त कर धारा 67ए, 67बी आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।