रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। राज्य शासन द्वारा नगर पालिका परिषद आरंग, जिला - रायपुर की सीमा में ग्राम पंचायत क्षेत्र ओडक़ा को शामिल करने हेतु अधिसूचना जारी की गई है।
नगर पालिका परिषद आरंग की वर्तमान सीमा ग्राम पंचायत ओडक़ा की सीमा नगर पालिका परिषद आरंग की सीमा होंगी।उपरोक्त आशय के छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित होने के दिनांक से 21 दिन के भीतर कोई भी स्थानीय प्राधिकारी अथवा कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति या सुझाव कलेक्टर रायपुर को उनके कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर राज्य शासन के विनिश्चय हेतु प्रस्तुत कर सकते है। इसी तरह से राज्य शासन द्वारा नगर पालिका मंदिर हसौद में नगर पंचायत मंदिर हसौद और ग्राम पंचायत नकटा को शामिल करने हेतु अधिसूचना जारी की गई है।
ग्राम पंचायत नकटा की सीमा एवं नगर पंचायत मंदिर हसौद की सीमाएं ही नगर पालिका मंदिर हसौद की सीमा होंगी।उ परोक्त आशय के छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित होने के दिनांक से 15 दिन के भीतर कोई भी स्थानीय प्राधिकारी अथवा कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति या सुझाव कलेक्टर रायपुर को उनके कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर राज्य शासन के विनिश्चय हेतु प्रस्तुत कर सकते है।
हाल के बजट में सीएम भूपेश बघेल ने मंदिर हसौद को पालिका परिषद बनाने की घोषणा की थी। इसी सिलसिले में गांवों का नोटिफिकेशन किया जा रहा है।