धमतरी

बूढ़ादेव यात्रा का समाज के लोगों ने किया स्वागत
30-Mar-2023 6:33 PM
 बूढ़ादेव यात्रा का समाज के लोगों ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 30 मार्च। अपने पुरखा देवता के सम्मान और छत्तीसगढिय़ा संस्कृति की स्थापना को लेकर छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना प्रदेशभर में बुढ़ादेव यात्रा निकाली जिसका समापन 8 अप्रैल को रायपुर स्थित बूढ़ातालाब में होना है। इसी कड़ी में यह यात्रा धमतरी जिला के नगरी ब्लॉक में पहुँची। गुरुवार को नगरी शहर के गोंडवाना भवन से प्रात: 9.30बजे बूढ़ादेव यात्रा शहर भ्रमण करते हुए सांकरा होते गरियाबंद के लिए निकली। सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी द्वारा रथ का स्वागत किया गया।

गोंडवाना भवन के पास स्तिथ शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डमकाडीही से रानी दुर्गावती चौक से नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक होते सांकरा को रथ निकली जगह जगह रथ का स्वागत कर कांसा दान किया गया। समाजजनों द्वारा बाइक रैली के माध्यम से बूढ़ादेव यात्रा की अगवानी की गई।

इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज जिला युवा अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम, तहसील अध्यक्ष उमेश देव, संतकुमार नेताम, टिकेश्वर ध्रुव पार्षद, नीलू छेदैहा, जनपद सदस्य मन्नू यादव, नारद मंडावी, बलराम शोरी, दानेश्वर शोरी, भानुप्रताप कुंजाम, पुरन नेताम, पार्षद जितेंद्र ध्रुव, राकेश नेताम, राहुल ध्रुव, वासु ध्रुव, भगवान सिंह नेताम, छबिलाल कुंजाम, मनीष कुंजाम, रामकुमार ध्रुव, नारायण कुंजाम, मोहन मरकाम, ह्रदय नाग, नकुल ध्रुव, अनित नेताम, अरविंद नेताम, गुलाब नेताम, उमाशंकर ध्रुव, तरुण ध्रुव, रोहित नेताम, नारायण कुंजाम एवं अन्य सामाजिकगण तथा छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news