बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 मार्च। केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही व सुनियोजित षडयंत्र के तहत विपक्ष की आवाज राहुल गांधी द्वारा देश को लूटने वाले अडानी, अम्बानी, नीरव, चौकसी के खिलाफ विरोध कर जनता की आवाज बुलंद करने वाले राहुल गांधी को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। अडानी, अम्बानी, नीरव, चौकसी से आखिर कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मित्रता व नियत साफ है।
इसी के विरोध में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के निर्देशानुसार व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अभिषेक मोदी व जिला अध्यक्ष जसकरण सी राणा के नेतृत्व में भाटापारा जय स्तम्भ, भारत माता चौक के समक्ष जय भारत सत्याग्रह आंदोलन कर शान्ति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी सचिव राजा तिवारी, अल्पसंख्यक विभाग जिला मीडिया प्रभारी फैजान अहमद, भाटापारा विधानसभा अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष आदिल चनिजा एल्डरमैन मनीष पंजवानी, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमित मार्कण्डेय, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष हरीश लहरे, वसीम अकरम, समीर असरफी, जिब्राइल खान, कुलदीप जांगड़े, अल्ताफ खान, जफर चनिजा, सौरभ कामरी, अफजल मेमन, फरदीन भाटी, राजू भाटिया, सादिक चनिजा, वसीम खान आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।