बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 मार्च। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत सिंगारपुर में 3 दिवसीय मावली महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्षता रूप में सतीश अग्रवाल (सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन) ने मावली मां मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया। साथ क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति एवं मंगल कामना माता रानी से किया गया।
मावली महोत्सव समिति के द्वारा जस गीत एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार गोरेलाल बर्मन का संस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता सतीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर उपस्थित सभी आप पास से आए ग्रामीणजनों को चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आयोजन समिति को भी बधाई दिया गया।
सतीश अग्रवाल भूपेश सरकार के नए बजट में लिए गए जन हितैषी फैसलों के बारे में ग्रामवासियों से चर्चा की। साथ ही कहा की इस प्रकार के आयोजन से ग्राम के नव युवकों में आपसी भाईचारा एवं एकता बना रहता है, और समय समय पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी गांवों में होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में सुनील महेश्वरी, (छाया विधायक भाटापारा), सरिता सत्यनारायण ठाकुर, (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), अमर मांडवी, (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण), मनीष पंजवानी, (नगर पालिका परिषद भाटापारा एल्डरमैन), शारदा गोलू गुप्ता (जनपद), रामेश्वरी कुर्रे सामाजिक कार्यकर्ता, राजू साहू, चित्ररेखा साहू मंडी उपाध्यक्ष, मुकेश साहू(एल्डरमैन), नरेन्द्र ब्राम्हाकर, महेंद्र सेन, केदार मिश्रा, दिलहरण देवांगन अध्यक्ष, रामखिलावन यदु उपाध्यक्ष, गोलू गुप्ता सचिव, शत्रुहन यदु सहसचिव, हिव प्रसाद यदु (कोषाध्यक्ष), रवि वैष्णव कार्यक्रम प्रभारी, कनक मनहरे मिडिया प्रभारी, डॉ.गोपाल साहू, विषाणु साहू, छब साहू, राजू साहू, दिलीप तेज जांगडे, प्रमोद रजक, पुखराज, उत्तरा कुमार साहू, धरमू देवांगन, कौशल साहू, विनोद देवांगन, दिलहरण देवांगन, राकेश साहू, रवि साहू, मालिक राम, ठाकुर राम, इतवारी जांगडे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।