दन्तेवाड़ा
पीईटी-पीएमटी कोचिंग, आवेदन 10 तक
30-Mar-2023 6:45 PM
दंतेवाड़ा, 30 मार्च। जिले में संचालित पीईटी/पीएमटी कोचिंग केन्द्र कारली एवं बालूद कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन जिले में संचालित परीक्षा केन्द्र छू लो आसमान कन्या आवासीय परिसर कारली एवं बालक आवासीय परिसर बालूद में 12 अप्रैल को किया जायेगा। जिले के चारों विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय एवं छूलो आसमान कारली एवं बालूद में परीक्षा फार्म उपलब्ध है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल समय 5 बजे तक कारली एवं बालूद में जमा कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।
परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल दिन बुधवार समय 11 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा।