बस्तर
नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे मिक्सर मशीन और पानी पंप जलाए
30-Mar-2023 6:48 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 मार्च। नारायणपुर के कुरुसनार थाना अंतर्गत ग्राम गुमिया बेड़ा पुल निर्माण में लगी मशीनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है।
मशीनों में स्थानीय ठेकेदार के मिक्सर मशीन और पानी पंप शामिल हैं, जिसमें आगजनी की गई है।
ज्ञात हो कि निर्माणाधीन कोडोली से झारावाही, आंकाबेड़ा मार्ग में कई पुल पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां दिन में सुरक्षा व्यवस्था में कई जवान तैनात होते हैं, लेकिन रात के समय जब कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती, इसी का फायदा उठा कर नक्सली पुल निर्माण में लगे भारी मशीनों को अपना निशाना बना रहे हैं।
बीते कुछ दिनों में नक्सली जिले में आगजनी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।