कोण्डागांव

सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम, बच्चों को बांटे खेलकूद सामान
30-Mar-2023 6:52 PM
सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम,  बच्चों को बांटे खेलकूद सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 मार्च। 
सीआरपीएफ 188 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 29 मार्च को बच्चों को खेलकूद के  सामान बांटे।

भवेश चौधरी, कमाण्डेंट-188 बटालियन, सीआरपीएफ के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद बालिका बालगृह कोण्डागांव, सूरज विकास संस्थान बालक बालगृह कोण्डागांव एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास कोण्डागॉव में स्कूल के विद्यार्थियों को  सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल बैग, वॉलीबाल किट, फुटबाल, बैडमिन्टन किट, क्रिकेट किट, कैरम बोर्ड एवं स्कीपिंग रोप इत्यादि खेल-कूद सामग्रियों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर भवेष चौधरी, कमाण्डेन्ट 188 बटालियन केरिपुबल के द्वारा छात्र-छात्राओं को खेलों का छात्र जीवन में कितना  महत्व है बताया गया। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ छात्र की खेल में भी रूचि होना आवश्यक है। जैसे मस्तिस्क और हृदय का समन्वय होना जरूरी है, उसी प्रकार शिक्षा और खेल का समन्वय होना जरूरी है। खेल खेलने  से शरीर सबल चुस्त तथा स्वस्थ बनता है । खेल मानव जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। इससे शरीर स्वस्थ एवं मनुष्य अनुशासित रहता है, टीम भावना विकसित करने में मदद मिलती हैं एवं खेलकूद प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। खेल-कूद सामग्री पाकर स्कूली छात्र-छात्राओं प्रफूल्लित हो उठे व उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई।

सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान  188 बटालियन के कमल सिंह मीणा, उप कमाण्डेन्ट एवं स्कूल के प्रभारी प्रतिभा मिश्रा,  जे.पी. वर्मा एवं बाल कल्याण अधिकारी परदेशी राम पोयाम और स्कूल के समस्त शिक्षक मौजूद रहे तथा उनके व छात्र-छात्राओं द्वारा 188 बटालियन केरिपुबल की प्रशंसा की तथा धन्यवाद व्यक्त किया गया।

 

स्कूलों में सिविक एक्शन कार्यक्रम 
ए/188वीं समवाय में श्री एस़. ए़. रोजन जिमिक, द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में एवं निरीक्षक नारायण सिंह और जवानों के उपस्थिति में ग्राम-बनियागांव सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय, जोबा प्राइमरी स्कूल एवं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक स्कुल घोड़ागांव  के स्कूल बच्चों को खेलकूद संबंधित समान जैसे क्रिकेट किट, वॉलीबाल सेट, फुटबाल, कैरम बोर्ड, बैडमिन्टन एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया। इस सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान प्रचार्य डी.डी. पाण्डे, जया गुप्ता शिक्षक एवं अन्य शिक्षक-गण छात्र-छात्राएं के साथ-साथ सरपंच  सोमारी नेताम, जन प्रतिनिधि बालमु नेताम एवं ग्रामीण महिलाएं, पुरूष एवं नवयुवक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news