कोण्डागांव

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का द्वितीय चरण
30-Mar-2023 6:52 PM
मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का द्वितीय चरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 मार्च।
कोंडागांव में विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का द्वितीय चरण संपन्न हुआ। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को अपेक्षित व अनापेक्षित आपदाओं से बचाव एवं सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित एवं जानकारी दी गई। 

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण में जिला कोंडागांव के विकासखंड कोंडागांव के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवम हायर सेकंडरी में पदस्थ शिक्षकों में से हर संस्था से एक एक शिक्षक को फोकल शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय समुदाय (बच्चों शिक्षकों अभिभावकों) में आपदाओं के जोखिमों की पहचान एवं उनके कुप्रभावों को कम करने के उपायों की समझ एवं क्षमता विकसित करना, शाला परिसर को आपदा जोखिमों से सुरक्षित रखना, बच्चों के माध्यम से राज्य में आपदाओं से सुरक्षा की संस्कृति विकसित करना। शाला सुरक्षा कार्यक्रम को नियमित शिक्षण प्रक्रिया में समाहित कर बच्चों में आपदा प्रबंधन की संस्कृति विकसित करना।

इसी तारतम्य में विकासखंड कोंडागांव के बीआरसी भवन एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड के अंर्तगत आने वाले कुल 73 संकुलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु चार चरणों में विभाजित किया गया है, जिसका द्वितीय चरण 27 व 28 मार्च को संपन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण में भूकंप, आगजनी, चक्रवाती तूफान, वज्रपात, लू गर्मी, शीतलहर, पर्यावरण जलवायु परिवर्तन, पेयजल स्वच्छता एवं पोषण, बिच्छू सर्पदंश से बचाव, डेंगू मलेरिया,पानी में डूबने की घटना, नाव दुर्घटना, सडक़ दुर्घटना, भगदड़ बिजलिपात, पॉक्सो एक्ट बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल शोषण तथा बच्चों से छेड़छाड़ की घटना इन सभी बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा किया गया। 

यह प्रशिक्षण जिला कलेक्टर कोंडागांव दीपक सोनी के निर्देशानुसार अशोक कुमार पटेल जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव, महेंद्र पांडे जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में रूपसिंह सलाम जिला कार्यक्रम समन्वयक, मनोज दुबे विकासखंड शिक्षा अधिकारी, रामलाल नेताम विकासखंड स्रोत समन्वयक तथा प्रशिक्षकों संजय ठाकुर, सतीश कुमार जाटव व बादल कर्मकार के सहयोग से प्रशिक्षण का द्वितीय चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news