सरगुजा

अंबिकापुर, 30 मार्च। राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अम्बिकापुर में 29 मार्च को वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ प्रेक्षागृह में हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इस संस्था के अधिष्ठाता डॉ. आर. बी. तिवारी ने इस संस्था की विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा विस्तार से बताई, साथ ही बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित होना चाहिए पर विस्तार से बताया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एच.एच. त्रिपाठी सदस्य केन्द्रीय कार्यकारणी महामना मदन मोहन मालवीय मिशन एवं वरिष्ट अधिवक्ता ने बच्चों को मदन मोहन मालवीय के पद चिन्हों पर चलने एवं उत्तम चरित्र निर्माण हेतु अगाह किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं डॉ. वी. पी. कतलम कुलपति के तकनीकी अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालित हुआ।
कार्यक्रम में बैकुंठपुर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. डी. के. गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में इस महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं के द्वारा अलग-अलग विधाओं में मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र/छात्राएं एवं श्रोतागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संस्था के प्राध्यापक वैज्ञानिक सहायक प्राध्यापक डॉ. व्ही. के. सिंह, डॉ. पी.के. जायसवाल, डॉ. ऐ.के. पालीवाल, डॉ. जी.पी. पैंकरा, डॉ. एस. के. सिन्हा, डॉ. आर. एस. सिरदार, डॉ. पी. के. भगत, डॉ. के.एल. पैंकरा, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. जितेन्द्र तिवारी, डॉ. जहार सिंह, डॉ. नीलम चौकसे, सुश्री किरण तिग्गा एवं अखिलेश कुमार लकड़ा, डॉ. सचिन कुमार जायसवाल, यमलेश निषाद, हरीश कुमार पांडे, वैभव कुमार जायसवाल छात्र संघ के पदाधिकारीगण एवं महाविद्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।