कोण्डागांव

ग्रामीण स्कूली छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन
30-Mar-2023 8:49 PM
ग्रामीण स्कूली छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन

कोंडागांव, 30 मार्च। धनोरा के शास. उच्च. म. विद्यालय में क्षेत्रीय जनपद सदस्य व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र महेश बघेल ने ग्रामीण स्कूली छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम करवाया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विरेन्द्र ने बताया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर विद्यार्थियों को 12वीं के बाद होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी का अभाव होता है जिसके कारण हमारे ग्रामीण बच्चे बाहर के कॉलेजों तक नहीं पहुंच पाते। हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी वह बेहतर उच्च शिक्षा मिले जिसके लिए हम करियर गाइडलाइन का कार्यक्रम करवा रहे हैं, यह हमारा छोटा सा प्रयास है क्योंकि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इस क्षेत्र के आने वाले भविष्य हैं और उन्हें सही समय में उचित मार्गदर्शन मिलना आवश्यक है।

उक्त कार्यक्रम में बच्चों को मार्गदर्शन देने के लिए अतिथि के रूप में आकाश सलाम (As. Geologist(govt. Of cg) -NIT RAIPUR), डॉ. अंकित देवांगन (MBBS doctor- Pt. JNM RAIPUR ), वंदना साहू (Environmental sc.(Pg)-JNU DELHI), आयुषी ठाकुर (Scientific writer), वर्षा नुरेटी (MSW IGN tribal university - MP), त्रिलोचन बघेल (agriculture(Ug)- SG CARS JDP), बलदाऊ जैन ( Horticulture(Pg)- KD CHRS JDP ), डेनिस बघेल (B.E. civil - RAIPUR) ने आकर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को 12वीं के बाद होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और जॉब अपॉर्चुनिटी के संबंध में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विरेन्द्र बघेल, स्कूल के प्रचार काशी प्रधान, जितेंद्र साहू, झरना पटेल, रितेश सोनी, अतुल कावड़े उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news